Friendship Shayari
Friendship Shayari
१. सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती ,
करेंगे किसी से वादा ,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा ,
की करना पड़ा दोस्ती का वादा ||
२. गुनाह करके सजा से डरते है,
पी के ज़हर दवा से डरते हैं ,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमको ,
हम तो दोस्तों के बेवफाई से डरते हैं ||
३. कुछ लोग कहते हैं दोस्ती बराबर
वालो से करनी चाहिए ,
लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई
बराबरी नहीं करनी चाहिए |
४. आसमान हमसे नाराज है
तारो का गुस्सा भी बेहिसाब है
मुझसे जलते है ये सब क्योकि
चाँद से बेहतर दोस्त जो
हमारे पास है।
५. प्यार का तो पता नहीं
पर जिंदगी में एक ऐसा दोस्त
जरूर होना चाहिए
जो हर मुश्किल में साथ दे। .
६. मैं कोई रिस्ता नहीं हूँ
जो निभाओगे मुझे ,
बस दोस्त हूँ
दोस्ती से ही पाओगे मुझे।।
७. वक्त की यारी तो हर कोई करता है
मेरे दोस्त ,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये
पर दोस्त न बदले।।
~Shashikant
180699


Comments
Post a Comment